
खाने पीने को लेकर हुए विवाद में होटल में फायरिंग वाले चार लोगों को किया गिरफ्तार 1 रिवाल्वर और कारतूस बरामद
आजमगढ़ / जनपद के बंधा रोड पर विनायक होटल के सामने रामनाथ होटल में खाने पीने को लेकर हुए विवाद के बाद लाइसेंसी रिवॉल्वर से की गई फायरिंग के बाद फैली अराजकता और खौफ के मामले की सूचना पर उप निरीक्षक लाल बहादुर बिन्द मय हमराह के के मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पता चला कि कृष्ण कुमार सिंह पुत्र वंशराज सिंह निवासी करताल पुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ विक्की चौहान पुत्र राजकुमार राजकुमार चौहान निवासी कोडर अजमत पुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ भूपेन्द्र ठाकुर पुत्र सुदर्शन ठाकूर निवासी जयपुर थाना जयपुर जनपद कोरा कोट उडीसा एंव चिरंजीवी पटनायक पुत्र सत्य नारायण पटनायक निवासी जामुण्डा थाना कोरी गुम्मा जनपद कोराकोट (उडीसा) का एक मादक पदार्थो की तस्करी करने का गिरोह है । जिनके द्वारा होटल पर खाने-पीने की बात को लेकर लाइसेंसी रिवाल्वर धारक कृष्ण कुमार सिंह उपरोक्त द्वारा अपने साथियो के साथ मिल कर उनके उकसावे व ललकारने पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से होटल के कर्मचारियों की जान मारने के नियत से फायर किया गया था जिससे मौके पर अपरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
मुकदमे के आधार पर पुलिस द्वारा आज प्राईवेट बस अड्डा से वंचित चारो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी कही भागने के फिराक में थे किंतु पुलिस के तत्परता के चलते पुलिस से नहीं बच पाए।
