Thursday, December 18

बदायूँ युवक के आत्मदाह मामले में तीन सिपाहियों के बाद अब कोतवाल पर भी गिरी गाज एसएसपी ने किया सस्पेंड ।

युवक के आत्मदाह मामले में तीन सिपाहियों के बाद अब कोतवाल पर भी गिरी गाज एसएसपी ने किया सस्पेंड ।

बदायूं / जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में युवक गुलफाम अहमद के द्वारा आत्मदाह किए जाने के मामले में चल रही जांच में प्रथम दृष्टया गणना कार्यालय में तैनात तीन सिपाहियों के निलंबन के बाद अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर ब्रजेश कुमार ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को भी सस्पेंड किया है। उन्होंने बताया कि जांच अभी जारी है जो जांच में दोषी पाया जाएगा उसके निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला नई सराय के रहने वाले गुलफाम अहमद पुत्र फिरोज अहमद का अपनी पत्नी सनोवर और ससुराली जनों से करीब दो वर्ष से विवाद चल रहा था। गुलफाम अहमद उपरोक्त द्वारा अपनी पत्नी एवं ससुरालीजनों के विरुद्ध थाना कोतवाली, थाना सिविल लाइन्स व थाना मुजरिया पर पाँच अभियोग पंजीकृत कराये गये थे जिनमें चार अभियोगों में विधिक कार्यवाही करते हुए आरोप पत्र प्रेषित किया गया था तथा गुलफाम अहमद उपरोक्त की पत्नी सनोवर व ससुराली जनों द्वारा भी गुलफाम अहमद के विरुद्ध थाना मुजरिया व थाना कोतवाली पर दो अभियोग पंजीकृत कराये गये थे। जिस कारण गुलफाम अहमद उपरोक्त अपनी पत्नी व ससुराली जनों से क्षुब्ध था तथा मानसिक तनाव व अवसाद में था, इसी तनाव व अवसाद के चलते पुलिस कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास किया जिसका उचित उपचार राम मूर्ति मेडिकल कालेज बरेली मे कराया जा रहा है। उक्त प्रकरण की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राकेश कुमार सिंह तथा गणना कार्यालय में नियुक्त पुलिसकर्मी आरक्षी सोनू कुमार, आरक्षी अर्जुन सिंह तथा आरक्षी दक्ष चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है इसके साथ कमलेश कुमार को गणना मोहर्रिर पद से हटाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *