
बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्म दिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनायेंगे बसपाई यू
आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की बैठक पार्टी कार्यालय पर हुई। जिसमें पार्टी का खोया सम्मान वापस लाने व बसपा सुप्रीमो के जन्म दिन मनायें जाने पर चर्चा हुई।
बहुजन समाज पार्टी विधानसभा निजामाबाद की बैठक गुरुवार को निजामाबाद स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। बैठक में पार्टी का खोया सम्मान वापस लाने तथा 15 जनवरी को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्म दिन मनायें जाने पर चर्चा की गयी। बसपा सुप्रीमो का जन्म दिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
बैठक में मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी डा0 हरिराम व बिशिष्ट अतिथि निजामाबाद तहसील बार एशोसियेशन के नवनिर्वाचित मंत्री चन्द्रेश कुमार रहे। मुख्य अतिथि डाक्टर हरिराम ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान करने वाले को जनता माफ नहीं करेगी। आने वाले समय में उन्हें सबक सिखायेगी। उन्होंने ने कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रामपूजन व संचालन विधानसभा सचिव डाक्टर बाबू राम ने किया।
बैठक में मुकेश कुमार जिला कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष सनातन पटेल , विधानसभा महासचिव सचिव ओमप्रकाश प्रजापति ,विजय प्रकाश गौतम ,हरिश्चन्द्र गौतम, कमलेश प्रधान, बृजलाल, सेम्पू ,सेक्टर अध्यक्ष राजेश कुमार मास्टर , दयाशंकर राम ,प्रवीण कुमार , लालजीत , रविन्द्र कुमार भारती ,सुनील , जगदीश शाह , राजेश, कमल कुमार, इस्लाम सहित विधानसभा सेक्टर बूथ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
