
पीलीभीत में अनोखा प्रदर्शन जमीन कब्जा मुक्त कराने को न्याय मांगने हाथ में कटोरा लेकर पहुंची महिलाएं ।
पीलीभीत / जहां एक ओर सरकार द्वारा भू माफियाओं पर पूरी नकेल कसने की बात कह रही और और अधिकारियों को लगातार सख्त आदेश करते हुए भू माफियाओं पर कार्यवाही के आदेश दे रही वही उसके उलटा भूमाफियाओं पर कार्यवाही न होने पर गरीब लोग अपनी जमीन मुक्त कराने को कार्यवाही की गुहार लगा रहे है और कार्यवाही न होने पर तरह तरह के प्रदर्शन कर रहे है अभी कुछ दिन पूर्व शाहजहांपुर में सदर तहसील में एक महिला ने कब्जा मुक्त कराने को लेकर सरकारी कार्यवाही से त्रस्त होकर आत्मदाह का प्रयास किया था आज उसी की एक बानगी पीलीभीत में देखने को मिली जहां सरकारी कार्यवाही से त्रस्त होकर महीने हाथों में कटोरे लेकर न्याय मांगने पहुंची।
दरअसल, अखिल भारत हिंदू महासभा के नेतृत्व में बृहस्पतिवार की दोपहर में एक दर्जन से अधिक ग्रामीण हाथ में कटोरा लेकर तहसील परिसर पहुंचे जहां पर उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति एवं महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार करम सिंह को सौंपा।महिलाओं ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार का प्रशासन पर किसी प्रकार का कोई अंकुश नहीं रहा है महिलाओं ने कहा कि ग्राम मनपुरा में लगभग 150 बीघा जमीन है जिस पर नरेंद्र कुमार, झमनलाल, रामसहाय, सोमपाल, ख्याली राम लालाराम आदि भू माफियाओं दबंगों द्वारा लगभग 40 से 50 वर्ष से अवैध कब्जा करके फसल बोई व काटी जा रही है। आरोप है कि दबंग कई लाख के पेड़ काट कर बेच चुके हैं व वर्तमान में 10 लाख के वृक्ष खड़े हैं ग्राम मनपुरा के गरीब जनता ने अपने ग्राम समाज की सार्वजनिक भूमि बंजर चारागाह वह खलिहान उक्त दबंग भूमाफियाओं से अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए एसडीएम- डीएम वह मुख्यमंत्री से गुहार की थी।।जिस पर राजस्व टीम मौके पर नापकूत अवैध कब्जा मुक्त कराने हेतु पहुंची जिसमें तहसीलदार बीसलपुर व नायाव तहसीलदार व क्षेत्र लेखपाल कानूनगो व अन्य राजस्व टीम के लोग पहुंचे उक्त टीम पर दबंगों भूमाफियाओं ने अवैध शस्त्रों से लैस होकर हमला बोल दिया। जिसको लेकर राजस्व टीम पर किए गए हमले की जानकारी मिलने के बाद गांव के लोगों मौके पर पहुंचे पुलिस बल राजस्व टीम को व मुश्किल बचाया था इस दौरान गांव के लोगों की मदद से पुलिस ने मौके पर छह भू माफिया को गिरफ्तार कर लिया था। आरोप है कि अभी तक सार्वजनिक सरकारी जमीन अवैध कब्जा मुक्त नहीं कराई गई ऐसी स्थिति में समस्त ग्रामीण में रोष व्याप्त है। यदि गांव की सरकारी सार्वजनिक जमीन दबंग व भूमाफिया के अवैध कब्जा मुक्त नहीं कराई जाती है। तो हम समस्त ग्रामवासी आंदोलन अनशन व अमृत अनशन करने पर भी मजबूर होंगे। इसके बाद भी भूमि खाली नहीं होती है तो रोड पर चक्का जाम करने पर विवश होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस मौके पर अखिल भारत हिंदू महासभा के नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी ,जगदीश, आरती देवी ,प्रीति देवी, राज देवी, मेवाराम ,राजकुमार ,रूपा देवी, अनीता देवी ,गोपाल , राम, फूल सिंह, रोहित सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

