
तहबरपुर में किसानों के तेलहनी फसलों के रखरखाव एवं फायदे की दी गयी जानकारी
आजमगढ़ ।नेशनल मिशन ऑन एडिबिल आयल (आयल सीड ) योजनान्तार्गत तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों ने दलहनी-तिलहनी फसलों के रख रखाव एवं उससे स्वास्थ्य के फायदों के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डाक्टर रसूल मुहम्मद ,व राम केवल यादव ने किसानों को आयल सीड के बारे में सम सामायिक जानकारी दी। वैज्ञानिको ने वैज्ञानिक ढंग से सरसों की खेती करने की विधि तथा उसके सेंवन से स्वास्थ्य के लाभ एवं आय के बारे विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में सहायक विकास अधिकारी कृषि सुभाष यादव ने सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, कुसुम योजना,बीज ग्राम आदि योजनाओ की जानकारी दी। प्रशिक्षण में योगेन्द्र यादव,करन सिंह, कैलाश नाथ गौतम , तेजेन्द्र सिंह,तेजू सिंह यादव, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
