Tuesday, December 16

शाहजहांपुर।पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल हुई शामिल।

पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल हुई शामिल।

शाहजहांपुर / पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर शाहजहांपुर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले जनपद रत्न कार्यक्रम का आयोजन इस बार नवीन अटल बिहारी सभागार में उनकी 100 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर किया गया इस बार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मौजूद रही उनके साथ कार्यक्रम के आयोजक उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री भी मौजूद रहे और इस बार शल्य चिकित्सा में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों के क्षेत्र में नित्य नई खोज एवं उत्पादन करने वाले एवं समाजसेवी, देश के सुप्रसिद्ध प्रतिष्ठान किंग जॉर्ज मेडिकल कालेज से शिक्षा प्राप्त करने वाले डा० घनश्याम दास अग्रवाल एम बी बी एस एम एस एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं नीति निर्माण में निरन्तर नये प्रयोग के सूत्रधार तथा वर्तमान में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव (बैंकिंग) के महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत समीर शुक्ला को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा जनपद रत्न दिया गया इस दौरान महामहिम ने अपने संबोधन में अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बीच बिताए सुनहरे पलो को लोगो से सांझा किया । इस दौरान महामहिम ने 70 पूर्ण करने वरिष्ठजनों को आयुष्मान कार्ड एवं जनपद के क्षय रोगियों को पोषण कीट का भी वितरण किया ।

अपने संबोधन में महामहिम राज्यपाल ने कहा कि अटल जी का पहला सपना राष्ट्र प्रथम था और आज हमे उस सपने को साकार करने का संकल्प लेना है इसी के साथ उनके कार्यकाल में ही देश संपूर्ण रूप परमाणु क्षेत्र में आगे बढ़ा और आज देश शक्तिशाली है संचार क्रांति सड़को का जाल उनकी ही देन उन्होंने कहा कि एक समय था जब अटल जी को गुजरात में सुनने को करीब एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे जिसपर अटल जी ने लोगो से कहा था कि हमें सुनने आए इतने लोगों वोट में तब्दील नहीं हो पाते एक लाख में से पांच हजार वोट नहीं मिल पाते जो आज पूर्ण हो गया आज बीजेपी चारों ओर दिखाई दे रही है इसके साथ ही अटल जी ने महिलाओं के उत्थान के लिए बेहतर कार्य करने में अटल जी का महत्वपूर्ण योगदान भुलाया नहीं जा सकता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *