
राहगीरों और नगरवासियों के साथ गौवंश की चिंता लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष पति ने किए निरीक्षण
बदायूं / मौसम के बदलाव के साथ लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए क्षेत्रवासियों और राहगीरों के साथ गौवंशी पशुओं को ठंड से बचाव के लिए दी जा रही सुविधाओं की जमीनी हकीकत परखने को आज नगर पंचायत अध्यक्ष उसावां के पति अनिल सिंह द्वारा नगर में लगाए जाने वाले अलाव राहगीरों को ठंड से बचाने के लिए बनाए गया रैन बसेरों सहित गौशाला का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान संबंधित कर्मचारियों को सभी सुविधाएं दिए जाने संबंधी निर्देश दिए ।
क्षेत्र में सर्दी के साथ ठिठुरन बढ़ने के साथ ही नगर पंचायत ने भी राहगीरों व नगरवासियों के लिए ठंड से बचाव के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत नगर में कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जरुरतमंदों के लिए एक अस्थायी रैन बसेरा भी रात गुजारने के लिए बनाया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष पति अनिल सिंह चौहान ने ठंड से बचाव के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए नगर पंचायत प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी अच्छे ढंग से निभाने की बात भी कही है। सर्दी को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। इस क्रम में नगरवासियों, राहगीरों, नगर में आने वाले बाहरी क्षेत्रों के निवासियों व यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए नगर पंचायत ने नगर के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है। इसके साथ ही जरूरतमंदों के लिए एक अस्थायी रैन बसेरे की शुरुआत भी नगर पंचायत ने की है। नगर पंचायत अध्यक्ष पति अनिल सिंह चौहान ने ठंड से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों का निरीक्षण करते हुए पंचायत प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौसम के कड़े रुख से नगरवासियों व राहगीरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन की बनती है। इसलिए सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को इस मामले में गंभीरता से कार्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि नगर के बस व स्टैंड यात्री वाहनों के स्टैंड, मुख्य चौराहों व गलियों के नुक्कड़ पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। आने वाले दिनों में अलाव की संख्या और भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने रैन बसेरे की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश भी पालिका के अधिकारियों को दिए हैं और नगर के भ्रमण के दौरान नगर पंचायत के अंतर्गत गौशाला का भी निरीक्षण किया जिसमें गौवंशियों को गुड खिलाकर उनकी सेवा भी की।

