Thursday, December 18

आजमगढ़। 21 दिन बीत जाने के बाद भी किसान सुनील राय हत्याकांड का नहीं हो सका खुलासा, मृतक के पुत्र ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया।

आजमगढ़। 21 दिन बीत जाने के बाद भी किसान सुनील राय हत्याकांड का नहीं हो सका खुलासा, मृतक के पुत्र ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया।

आजमगढ़ । कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देवहटा गांव निवासी किसान सुनील राय की 29 नवंबर 2024 की शाम को खेत की जुताई करते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी तथा उनका गला भी धारदार हथियार से काट दिया गया था।घटना के 21 दिन के बाद भी अभी तक पुलिस हत्यारों की तलाश नहीं कर सकी है। जिससे मृतक सुनील राय के परिजन आक्रोशित हैं। गुरुवार के दिन सुनील राय के पुत्र अभिनव राय ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पिता के कातिलों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके कड़ी सजा दिए जाने की मांग की।

इस दौरान अभिनव राय का कहना था कि उनके पिता की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह 22 साल से ट्रैक्टर चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करते थे। बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा उन्होंने दर्ज कराया था लेकिन अभी तक पुलिस सिर्फ आश्वासन दे रही है हत्यारे को पकड़ नहीं सकी है। जिससे उनका परिवार भयभीत है।इस मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगी हुई हैं । एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ ही थाना पुलिस की टीम भी लगी हुई है साथ ही अपने स्तर से भी टीम गठित करके काम किया जा रहा है।कई लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया गया है पूछताछ की जा रही है । अभी तक अनावरण नहीं हो पाया है जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *