Sunday, December 21

आजमगढ़ ।विभिन्न मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिष्ट एसोसिएशन का 20 दिसंबर को सीएमओ कार्यालय पर होगा धरना, मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा ज्ञापन

विभिन्न मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिष्ट एसोसिएशन का 20 दिसंबर को सीएमओ कार्यालय पर होगा धरना, मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा ज्ञापन

आजमगढ़।डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में 20 दिसंबर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा आजमगढ द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद आजमगढ़ के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। एसोसिएशन के जिला मंत्री ऋषि देव मौर्य ने बताया कि धरने को सफल बनाने के लिए जिले के सभी डी पी ए के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से आह्वान किया कि शुक्रवार को 11 बजे से सीएमओ कार्ययालय पर उपस्थित होकर धरने को सफल बनाएं। कहा कि प्रदेश के विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत फार्मासिस्ट प्रदेश एवं जनपद की चिकित्सा व्यवस्था के रीढ़ के रुप में कार्य कर रहें हैं। परन्तु विगत कई वर्षों से सम्वर्ग की लंबित समस्याओं का निराकारण नहीं किया जा रहा है। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्यकारणी की बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने विगत लम्बे समय सेशासन व महा निदेशक द्वारा संवर्ग की समस्याओं को नजरअंदाज किये जाने पर अत्यंत रोष व्यक्त किया है। इसी क्रम मेंप्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर तिश्नलिखित कार्यक्रम के द्वारा अपनी मांगे उचित माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। 20 दिसम्बर 2024 जनपद में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर धरना देकर मुख्य चिकित्साधिकारी

के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जायेगा। 22 दिसम्बर 2024 से 25 दिसम्बर 24 तक जनपद में सांसद, विधायक को मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जायेगा। 03 जनवरी 2025 को मण्डल मुख्यालय पर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण केकार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग प्रत्र दिया जायेगा। दिनाक 31 जनवरी 2025 को प्रदेश के सभी अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा महानिदेशालय चिकित्सा एवंस्वास्थ्य सेवाएँ उ० प्र० लखनऊ पर धरना एवं आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी। संघ की पूर्व मांग पूरी न होने की दशा में होने वाले आन्दोलन की जिम्मेदारी सरकार की होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *