
बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में ब्लाक जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
आजमगढ़ । शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर में पड़ने वाले प्राथमिक विद्यालय मद्धेशिया द्वितीय में ब्लॉक व जनपद स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीतने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। बुधवार को शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर में पड़ने वाले प्राथमिक विद्यालय मद्धेशिया द्वितीय पर ब्लाक व जिला स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर डायट मेंटर तहबरपुर अनुराग यादव, ए आर पी राजकुमार यादव , सूबेदार यादव, एवं रणधीर यादव , ग्राम प्रधान मौजूद रहे।|इसके अलावा विद्यालय के दो पूर्व छात्राओं द्वारा भी पुरस्कार वितरण का कार्य किया गया | डायट मेंटर अनुराग यादव ने सराहना किया। और सुझाव दिया।
