
मोइयां मकदूमपुर गांव में काम रोके जाने के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़ । तहसील मुख्यालय पर मोइयां मकदमपुर गांव बैनामासुदा जमीन पर हों रहे निर्माण कार्य को रोके जाने के विरोध में महिलाओं ने प्रदर्शन किया। तथा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
मोइयां मकदूमपुर गांव म गुंजा सोनकर ने बताया कि गांव में 19 बिस्वा हमारी बैनामा शुदा जमीन है। जिस पर तहसील प्रशासन द्वारा मापी कर पत्थर स्थाई कर दिया गया। जिसके बाद आठ फुट ऊंची बाउंड्री वाल भी बन गयी है। लेकिन अब प्रशासन द्वारा हमे मानसिक रूप से हैरान परेशान करने की नीयत से निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। जबकि पैमाइस द्वारा बैनामा शुदा जमीन में से मुझे लगभग 14 बिस्वा कम जमीन दी गई है। इसके बादजूद भी भूमाफिया द्वारा प्रशासन की मिली भगत से निर्माण कार्य मे अवरोध उतपन्न किया जा रहा है। महिलाओं ने कहा कि कई बार शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है । महिलाओं ने बुधवार को तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। तथा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर गुंजा सोनकर, प्रेमा, सारदा, संगीता, मनीषा, सीमा, प्रभावती देवी, राधिका, गुलाबी आदि मौजूद रही।
