Wednesday, December 17

विधान परिषद सदस्य ने थानों में महिला शौचालय व विद्यालयो के निकट दुकानों पर बीड़ी पान गुटखा पर प्रतिबंध लगायें जाने की मांग उठाई ।

विधान परिषद सदस्य ने थानों में महिला शौचालय व विद्यालयो के निकट दुकानों पर बीड़ी पान गुटखा पर प्रतिबंध लगायें जाने की मांग उठाई ।

आजमगढ़ । विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने विधान परिषद में प्रदेश के थानों में महिला शौचालय बनाए जाने की मांग उठाई।

प्रदेश के थानों में महिला शौचालय नहीं है। जिससे महिलाओं को काफी दिक्कत होती है निजामाबाद तहसील क्षेत्र बड़सरा खालसा गांव निवासी विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने विधान परिषद में प्रदेश के प्रत्येक थानों में महिला शौचालय बनाए जाने की मांग किया। उन्होंने ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के तहत देश व प्रदेश में महिलाओं को सशक्त किया जा रहा है। उनके अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक किया जा रहा है। लेकिन प्रदेश के थानों में अलग से महिला शौचालय की व्यवस्था नहीं है। जिससे दूर दराज से थानों पर आयी महिला बाद कारियों को काफी दिक्कत उठानी पड़ती है। श्री पाठक ने थानों पर तत्काल महिला शौचालय बनाए जाने की मांग किया। ताकि दूर दराज से आए महिला बादकारियो को दिक्कत न हो।

  विधान परिषद सदस्य ने प्रदेश में हर विद्यालयो के अगल बगल में बिकने वाले दूकानों पर पान बीड़ी गुटका सिगरेट पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने कि मांग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *