
आजमगढ़ निजामाबाद में बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल 23 लोगों ने किया नामांकन।
आजमगढ़। दी तहसील बार एसोशिएशन निजामाबाद में आखिरी दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने नामांकन किया। अध्यक्ष और मंत्री के पद पर त्रिकोणीय मुकाबला हो जाने से मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है ।
मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे से अधिवक्ता मीटिंग हाल में एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन सूर्यभान गिरी कि अध्यक्षता में बार एसोशिएशन के चुनाव का पर्चा दाखिल शुरू हुआ। पर्चा दाखिला दौर शाम तीन बजे तक चला। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन सूर्यभान गिरी ने बताया कि आज विभिन्न पदों पर कुल चौदह लोगों ने पर्चा दाखिल किया है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन अधिवक्ता ने पर्चा दाखिल किया है। और मंत्री पद पर भी तीन लोगों ने अपना पर्चा दाखिल किया है। अध्यक्ष पद के लिए मितई यादव ,काली प्रसाद राय, राम सिंह यादव ने पर्चा दाखिल किया। मंत्री पद के लिए रन्नू राम , दिनेश प्रसाद राय , अनिल कुमार ने अपना नामांकन किया। इसके अलावा कोषाध्यक्ष, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी कोषाध्यक्ष, जितेन्द्र सिंह यादव सदस्य ,संपूर्णा नंद श्रीवास्तव,, हारून अब्बास कनिष्ठ हरीश चंद्र यादव सह मंत्री, राम प्रकाश यादव सदस्यअजय कुमार सदस्य राम नरेश सदस्य पद हेतु कुल चौदह लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है । सोमवार और मंगलवार को कुल मिलाकर 23 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है। सुबह से शाम तक पर्चा दाखिला को लेकर तहसील परिसर में गहमागहमी रही।
इस अवसर पर एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन सूर्यभान गिरी ,जलालुद्दीन खान, मेवालाल गुप्ता, योगेंद्र राय , रामजीत प्रसाद गुप्त आदि लोग उपस्थित रहे।
