
दिनदहाड़े सगे जीजा ने अपनी साली को चाकुओं से गोदकर उतारा मौत के घाट मारने से पहले करी पिटाई
अपने सगे भाई से कराना चाहता था साली की शादी साली कर रही थी इंकार आरोपी गिरफ्तार
मुजीब खान
शाहजहांपुर / आज दोपहर करीब 12 बजे महानगर के थाना सदर बाजार अंतर्गत मोहल्ला लाला तेली बजरिया में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सगे बहनोई ने अपनी छोटी 20 वर्षीय साली को पहले बेरहमी से पीटा बाद में चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी इसके बाद उसने उसे चाकुओं से गोदा भी घटना के समय युवती अपनी मां के साथ घर में अकेली थी आरोपी ने मां पर भी हमला किया जिससे वह बचाने की आवाज लगाते हुए घर से बाहर भागी तभी आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया घटना के पीछे बहनोई द्वारा अपने भाई से साली की शादी करवाने की इच्छा बताया जा रहा है जिस पर साली ने इंकार कर दिया था इसी गुस्से में उसने साली को मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार थाना सदर बाजार क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े मोहल्ला लाला तेली बजरिया निवासी निकिता उर्फ कोमल (20) को उसके बहनोई अंशुल ने चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। वह निकिता से अपने भाई की शादी कराना चाहता था, लेकिन निकिता विरोध कर रही थी। इसी के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी अंशुल को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक निकिता की मां सब्जी लेने गई हुई थी। सुबह करीब साढ़े 11 बजे कोमल घर में अकेली थी। इसी बीच बहनोई अंशुल शर्मा घर में आया और कोमल के गले पर चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस पहुंच गई।
मौके पर पहुंचे एसपी राजेश एस. ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती की हत्या हुई है। युवती की सगी बहन के पति ने वारदात को अंजाम दिया है। घटनास्थल से चाकू बरामद कर लिया गया है। सूचना मिलते ही दो टीमें गठित कर आरोपी को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मृतका की मां ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसके मुताबिक आरोपी अंशुल घर आया और निकिता से बोला तू मेरे भाई से शादी नहीं करेगी तो आज तेरा काम तमाम कर देता हूं। उसने चाकू से बेटी पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। चीख-पुकार सुनकर वह बेटी को बचाने के लिए दौड़ी तो आरोपी उन पर भी हमलावर हो गया। वह उससे बचकर भागी और मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगी। इसी बीच आरोपी भाग गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

