Sunday, December 21

आजमगढ़। मामा ने भांजे की मौत पर बहन के सुसराल वालों को जिम्मेदार ठहराया ।

आजमगढ़। मामा ने भांजे की मौत पर बहन के सुसराल वालों को जिम्मेदार ठहराया ।

आजमगढ़।बलरामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत करीमुद्दीनपुर निवासी अभिमन्यु मौर्या ने शहर कोतवाली में तहरीर दी है। अभिमन्यु ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन सीमा मौर्य की शादी मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना अंतर्गत गोठा निवासी रवि प्रकाश मौर्य से की थी। जिससे उनका एक 4 माह का बेटा प्रियांश था। अभिमन्यु ने आरोप लगाते हुए कहा कि इधर कुछ दिनों से उसके भांजे प्रियांश की तबियत खराब चल रही थी लेकिन उसकी बहन के घर वाले उसका इलाज नहीं करवा रहे थे। सूचना मिलने पर इलाज के लिए अभिमन्यु अपनी बहन और भांजे को आजमगढ़ लेकर पहुंचे जहां अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने भांजे प्रियांश को मृत घोषित कर दिया। अभिमन्यु ने अपनी बहन के सुसराल वालों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल सोमवार को पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *