Sunday, December 21

आजमगढ़ ।दो दिवसीय आयोजित किसान पाठशाला में दी गयी खेती किसानी की तकनीकी जानकारी 

आजमगढ़ ।दो दिवसीय आयोजित किसान पाठशाला में दी गयी खेती किसानी की तकनीकी जानकारी 

आजमगढ़। कृष्ण मोहन उपाध्याय

जिले के ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत किशनपुर काशीनाथ में पंचायत भवन पर शुक्रवार को दो दिवसीय किसान पाठशाला का आयोजन ग्राम प्रधान अरविंद कुमार यादव उर्फ पिंटू की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें किसानों को कृषि संबंधित जानकारी दी गई। किसान पाठशाला में किसानों को सम्बोधित करते हुए प्राविधिक सहायक रामप्रीत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहाकि किसान गेहूं की बुवाई करने से पहले बीज एवं भूमि का शोधन करके हैप्पी सीटर से बुवाई करें जिससे कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त हो सके।

जिससे कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि मृदा की जांच करने के उपरांत संतुलित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग करें। अंधाधुंध रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करने से मृदा में जीवांश कार्बन की मात्रा बहुत कम हो गई है एवं मिट्टी का भौतिक दशा खराब हो रही है ,किसान जैविक खाद ,हरी खाद ,वर्गी कंपोस्ट ,गोबर की कंपोस्ट एवं फसल चक्र बनाकर मिट्टी में जीवाश्म कार्बन की पूर्ति करके मिट्टी की उर्वरक शक्ति को बढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर भाजपा पिछला जिला उपाध्यक्ष अवधेश चौहान, ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र राम, गुलाब ,अवधेश ,दिवाकर, सीताराम,शीतला प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *