
सब कुछ सही रहा तो बरेली में 2030 तक दौड़ने लगेगी मैट्रो 22 किलोमीटर रूट बनेंगे 20 स्टेशन
बरेली / महानगर मैट्रो सिटी बनने की सभी प्रतिक्रियाएं पूर्ण हो चुकी है यदि सब कुछ ठीक रहा तो वर्ष 2030 तक महानगर में मैट्रो दौड़ने लगेगी जिसके लिए 22 किलोमीटर का रूट तय किया गया है जिसमें 22 स्टेशन बनाए जाएंगे
इसके लिए भौगोलिक और टोपोग्राफी सर्वे पूरा हो गया है। स्थल तय कर लिए गए हैं। अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। अभी तक तैयार ड्राफ्ट और सर्वे रिपोर्ट का आकलन मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की निगरानी में इसी महीने यूपी मेट्रो और बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारी करेंगे। 5000 करोड़ रुपये की परियोजना के पूरा होने पर रोज करीब 15 हजार लोगों का सफर आसान हो जाएगा।
मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की निगरानी में रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (राइट्स) डीपीआर तैयार कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक, इस माह के अंत तक डीपीआर का ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा। अधिकारियों के सुझाव लेकर जरूरी बदलाव के बाद इसको अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद उसे मंजूरी के लिए राज्य व केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद परियोजना धरातल पर उतर सकेगी। कोई अड़चन न आई तो वर्ष 2030 तक शहर में मेट्रो रेल दौड़ने लगेगी। वर्ष 2056 तक की जरूरतों के अनुसार इसका निर्माण कराया जाएगा। सर्वे के दौरान पिलर खड़े करने के लिए जमीन की मजबूती परखी जा चुकी है।
किन किन रूटों पर दौड़ेगी मेट्रो
रूट एक (ब्लू लाइन : 12.5 किमी) : बरेली जंक्शन, चौकी चौराहा, गांधी उद्यान, सेटेलाइट बस अड्डा, बीसलपुर चौराहा. तुलसीनगर, रुहेलखंड विश्वविद्यालय, सौ फुटा क्राॅसिंग, फीनिक्स मॉल, सन सिटी, फन सिटी। (11 स्टेशन)
रूट नंबर दो (रेड लाइन : लंबाई 9.5 किमी) : चौकी चौराहा, पटेल चौक, कुतुबखाना मार्केट, कोहाड़ापीर रोड क्रॉसिंग, डीडीपुरम चौराहा, सब्जी मंडी, आईवीआरआई, नार्थ सिटी एक्सटेंशन, फन सिटी। (9 स्टेशन)

