
जिन्होंने चुपके से संविधान बदलकर संविधान का गला घोटा आज वही संविधान के हितैषी बन रहे : योगी
संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने संविधान बदलने का दोषी कांग्रेस को बताया
मुजीब खान
लखनऊ / बाबा साहब अम्बेडकर के संविधान में सेक्युलर और सोशलिस्ट जैसे शब्द नहीं यह शब्द सब की आंखों में धूल झोंक कर कांग्रेस ने चुपके से जोड़ कर संविधान का गला घोंटने का काम किया आज वही संविधान की दुहाई देते घूम रहे है उपरोक्त उदगार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में आयोजित संविधान दिवस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही ।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी मौजूद थे।
संविधान दिवस के मौके पर लखनऊ स्थित लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संविधान दिवस पर संविधान की उद्देशिका के पाठन के लिए एक समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस का सिर्फ चेहरा लोकतांत्रिक है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के संविधान में “दो शब्द” सेक्युलर और सोशलिस्ट संविधान में नहीं थे। कांग्रेस ने चोरी-चुपके से यह शब्द जोड़े हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने संविधान का गला घोटने की कोशिश की जनता ने उन्हें सबक सिखाया है।वही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यदि आज केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री बनकर खड़ा है तो वह केवल बाबा साहब के संविधान की वजह से खड़ा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग संविधान का दुष्प्रचार करते हैं फिलहाल इस मंच से मैं राजनीतिक बयान नहीं दूंगा।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि भारत का संविधान देश और दुनिया में हमेशा चर्चा का विषय रहा है लेकिन हम देखते हैं कि कुछ लोग जिस ढंग से संविधान की प्रतियां लेकर घूम रहे हैं और लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान के बाद जब पहले आम चुनाव हुए तो इसी कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब अंबेडकर को धोखा देकर के उनके निजी सचिव को उनके खिलाफ चुनाव लड़वाया और अंधाधुंध पैसा उस समय खर्च किया जिससे बाबा साहब चुनाव हार गए।

