
संविधान दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं ने राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाये रखने की शपथ दिलाई गयी ।
बदायूं।राष्ट्रीय संविधान दिवस की 75वी वर्षगाठ के उपलक्ष्य मे जिले की पुलिस लाइन मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
सभी उपस्थित अधिकारियो व कर्मचारियो को संविधान दिवस की शुभकामनाऐ दी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संविधान की प्रस्तावना को पढकर सभी अधिकारियो व कर्मचारियो को संविधान निहित आदर्शो,उद्देशिका को स्मरण कराते हुए राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाये रखने की शपथ दिलाई गयी । सभी को संविधान के अनुसार पुलिस के कर्तव्यो का निर्वहन करने एवं आम जनता के मौलिक अधिकारों का संरक्षण करने के विषय मे विस्तार से अवगत कराया गया । वहीं पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव द्वारा पुलिस कार्यालय मे उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारीगण को संविधान की शपथ दिलाई। साथ ही जनपद के सभी थानो मे भी संविधान दिवस पर कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के0के0 सरोज एवं क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह ,क्षेत्राधिकारी नगर संजीव कुमार आदि अघिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

