Monday, December 15

यूपी विधानसभा उपचुनाव में 9 सीटों बीजेपी का सात सीटों पर कब्जा सपा के खाते में आई 2 सीटे

यूपी विधानसभा उपचुनाव में 9 सीटों बीजेपी का सात सीटों पर कब्जा सपा के खाते में आई 2 सीटे

7 सीटे जीतकर निराश भाजपा में आई नई जान करहल और सीसामऊ सीटें जीतकर अखिलेश ने बचाई नाक

लखनऊ / उत्तर प्रदेश विधानसभा उप चुनाव में सभी 9 सीटों का रिजल्ट आने के बाद जहां निराश भाजपा में नई खुशी देखने को मिली है वही समाजवादी पार्टी को दो सीटों पर संतोष करना पड़ा क्योंकि 9 सीटों में से 6 सीटें बीजेपी 1 बीजेपी के घटकदल आर एल डी के खाते में जाने के बाद बीजेपी की 7 सीटे गिनती में आ गई वही समाजवादी पार्टी के खाते में सीटे आने से सीटों की संख्या तो कम हुई लेकिन दोनों सीटें जीतने से समाजवादी पार्टी की नाक बरकरार रही क्योंकि सीसामऊ और करहल दोनो सीटों पर समाजवादी पार्टी की प्रतिष्ठा लागी हुई थी हालांकि मुरादाबाद की कुंदरकी सीट हारने पर समाजवादी पार्टी को एक अपनी अच्छी सीट गवानी पड़ी है ।आज आए परिणामों में गाजियाबाद संजीव शर्मा भाजपा से मझयां सुचिस्मिता मौर्या भाजपा से मीरापुर मिथलेश पाल आरएलडी से खैर सुरेंद्र दिलेर भाजपा से फूलपुर दीपक पटेल भाजपा से कुंदरकी रामवीर सिंह भाजपा से करहल तेज प्रताप यादव सपा से कटेहरी धर्मराज निषाद भाजपा से सीसामऊ नसीम सोलंकी सपा से विजय प्राप्त कर विधानसभा पहुंच गए है ।

जहां उप चुनाव जीतने का श्रेय बीजेपी योगी आदित्यनाथ के बांटोगे तो काटोगे के नारे को दे रही है वही सपा के अखिलेश ने इस चुनाव के रिजल्ट के बाद अब नए संघर्ष की शुरुआत बताया है ।यूपी उपचुनाव के नतीजों पर अखिलेश बोले- अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ हैसपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि ‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनाने वालों के हथकंडे तस्वीरों में कैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं। दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा। असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं। अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है… बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *