
जेल में बंद पूर्व विधायक योगेंद्र सागर से मुलाकात करने बदायू पहुंचे फिल्म अभिनेता राजपाल यादव
बोले हमारा उनका 30 साल पुराना पारिवारिक रिश्ता इस लिए मुलाकात करने आया
बदायूं / फिल्म जगत में अपने काम से जनपद शाहजहांपुर की विश्व में पहचान बनाने वाले फिल्म अभिनेता राज पाल यादव आज जनपद बदायू की जेल पहुंचे यहां उन्होंने जेल आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व विधायक योगेंद्र सागर से मुलाकात की मुलाकात के दौरान क्या बात हुई इस बात को गोपनीय रखते हुए उन्होंने पूर्व विधायक से पुराना पारिवारिक रिश्ता बताया ।
आपको बताते चले कि पूर्व विधायक योगेंद्र सागर साल 2008 में एक छात्रा के अपहरण-बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। जिनसे मुलाकात करने आज फिल्म अभिनेता राजपाल यादव बदायूं पहुंचे। मुलाकात के बाद राजपाल यादव बरेली रवाना हो गए इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि योगेंद्र सागर से हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं। जब लखनऊ में हम पढ़ते थे तो परिवार की तरह रहते थे। सागर परिवार से 30 साल पुराना रिश्ता है। आज इसीलिए उनसे मिलने जेल में आया हूं। पूर्व विधायक के जीवन में आए उतार-चढ़ावों को लेकर कहा कि हम भले ही उनसे न मिल सके लेकिन लगातार टच में रहते है। उन्होंने कहा कि इस समय वह अपने गांव में चल रहे हवन कार्यक्रम में भाग लेने आए हुए है इस लिए आज पूर्व विधायक से भी मिलने का मन हुआ और यहां चले आए।
आने वाली मूवी के सवाल पर राजपाल यादव ने कहा हम 1999 में फिल्म इंडस्ट्री में शिफ्ट हुए थे। तब से दो सौ सवा दो सौ फिल्में हो गई हैं। अगले तीन साल तक हर दूसरे महीने मेरी फिल्मी आएगी। भूलभुलैया सुपर हिट हुई। अब क्रिसमस पर वनवास मूवी रिलीज हो रही है। अभी तक हर साल 10 फिल्मों का औसत रहा है और क्या बच्चे की जान लोगे।
जीपीएस में सिमटे सात समंदर
हालीवुड में ज्यादा मेहनताना के सवाल पर कहा कि बॉलीवुड हो या हॉलीवुड या रीजनलवुड सातों समंदर एक जीपीएस में आ चुके हैं। जो स्टार है वो पूरे संसार का स्टार है। एक फिल्म में पांच सौ लोग वर्क करते हैं, वो पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण हर तरफ के होते हैं। तब कहीं जाकर एक मूवी तैयार हो पाती है। मेरे लिए सभी प्यारे हैं।

