Thursday, December 18

अल्मोड़ा- ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा ‘स्वच्छता संकल्प यात्रा’ का आयोजन

अल्मोड़ा- ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा ‘स्वच्छता संकल्प यात्रा’ का आयोजन

अल्मोड़ा।ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा आज मुरली मनहोर वार्ड के मुरली मनहोर मंदिर से ‘स्वच्छता संकल्प यात्रा’ की शुरुआत की गई। इस यात्रा के दौरान टम्टा मोहल्ला और नर्सिंह बाड़ी में घर-घर जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ ही नागरिकों से उनके मोहल्ले की समस्याओं पर संवाद किया गया। मुख्य रूप से कूड़े के निस्तारण, आवारा पशुओं की समस्या और अन्य स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की गई। यात्रा में नागरिकों ने अपनी समस्याओं का खुलकर उल्लेख किया और उनके समाधान के लिए विभिन्न सुझाव दिए।

इस प्रयास का उद्देश्य नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति उनके कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति जागरूक करना था। ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की टीम ने इस अवसर पर लोगों को प्रेरित किया कि वे अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा बनाए रखने में सक्रिय रूप से भाग लें। यात्रा के दौरान नागरिकों से आग्रह किया गया कि वे कूड़े का उचित तरीके से निस्तारण करें, और आवारा पशुओं की समस्या को सामूहिक प्रयासों से हल करें। सभी नागरिकों ने इस पहल का समर्थन किया और समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव भी दिए।

इस यात्रा में डा. वसुधा पंत, मंजू जोशी, कविता आर्या, लता पालीवाल, प्रीति साह, दीपांशु त्रिपाठी, रोहित पांडे, भूपेंद्र वल्दिया, एडवोकेट विनायक पंत, संजय अधिकारी, रोहित पंत, एडवोकेट विनोद तिवारी, विमल चौहान, सागर टम्टा, विजय भट्ट, साहिल अहमद, कमलेश परगाई, देवेश पांडेय, कृष्णा कुमार, रोहित पण्डे और राकेश आर्य जैसे प्रमुख लोग शामिल रहे।

ग्रीन हिल्स ट्रस्ट ने इस यात्रा के समस्त सहभागियों और संवादकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। यह यात्रा कल भी मुरली मनोहर वार्ड में जारी रहेगी और ट्रस्ट ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग लें, ताकि अल्मोड़ा की स्वच्छ छवि बनाने में सभी का योगदान सुनिश्चित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *