
दीपमाला अस्पताल का मामला डिप्टी सीएम के पास पहुंचा ।अस्पताल की आयुष्मान संबद्धता समाप्त करने की संस्तुति डिप्टी सीएम ने की।
बरेली । मरीज से अभद्रता और आयुष्मान भारत योजना को लेकर टिप्पणी करने के मामले में दीपमाला अस्पताल के डॉ. सोमेश मेहरोत्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है ।शनिवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अपने ट्विट कर दीपमाला अस्पताल की आयुष्मान संबद्धता समाप्त करने की संस्तुति करने की जानकारी दी।
वहीं डिप्टी सीएम ने ट्विट पर लिखा है वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीएमओ को दो सदस्यीय टीम का गठन करते हुए प्रकरण की प्रारंभिक जांच कराई। जिसमें संचालक के दोषी प्रतीत होने पर हॉस्पिटल को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सूची बद्धता निरस्त करने की संस्तुति की है। शीघ्र ही अस्पताल के विरुद्ध शासकीय नियमों के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने अस्पताल कि आयुष्मान संबद्धता समाप्त करने के लिए शासन को पत्र भेजा है।

