
श्रीरामलीला महोत्सव में खेल व प्रदर्शनी का चेयरमैन पति अनिल सिंह चौहान ने फीता काटकर उदघाटन किया
बदायूं-(उसावां)। सब्जी मंडी बाजार में चल रहे श्रीरामलीला महोत्सव में खेल तमाशों व प्रदर्शनी का स्वामी किशनदास व चेयरमैन पति अनिल सिंह चौहान ने फीता काटकर उदघाटन किया ।
आपको बता दें कि पिछले छह दिनों से नगर के सब्जी मंडी बाजार में श्रीरामलीला महोत्सव चल रहा है। नगर व क्षेत्रवासियों के लिए मनोरंजन हेतु रामलीला मैदान में विभिन्न प्रकार के खेल तमाशे लगे हुए हैं औऱ साथ ही घरेलू जरुरी सामान के साथ साथ मीना बाजार भी सजा हुआ है ।मेला कमेटी के संरक्षक स्वामी किशनदास व चैयरमैन पति अनिल सिंह चौहान ने मेला प्रदर्शनी का फीता काटकर उदघाटन किया। इस मौके पर मेला कमेटी के प्रबन्धक एंव चेयरमैन पति अनिल सिंह चौहान , मेला अध्यक्ष श्रीकृष्ण गुप्ता , वीरु सक्सेना , धर्मेन्द्र सिंह चौहान , पवन कुमार गुप्ता , धनमेश कश्यप , डी के गुप्ता , विनोद कुमार गुप्ता, मंजुल अंश ठाकुर, किशोर सिंह अर्जुन कश्यप सहित मेला कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ।

