Wednesday, December 17

डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना की बैठक

डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना की बैठक

बदायूँ । जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के क्रियान्वयन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के संबंध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए योजना अंतर्गत चयनित 06 नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिकारियों को 05 वर्षीय विजन प्लान व 01 वर्षीय कार्य योजना उपलब्ध कराने के लिए कहा।उन्होंने अब तक केवल बिसौली नगर पालिका परिषद द्वारा विजन प्लान व कार्य योजना उपलब्ध कराने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए अन्य 05 नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के ईओ को भी विजन प्लान व कार्य योजना बनाकर उपलब्ध कराने के लिए कहा।

डीएम ने बताया कि यह योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 से आरंभ होकर पांच वर्षों के लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस योजना के लिए प्रदेश स्तर पर रुपए 500 करोड़ की धनराशि की व्यवस्था की गई है। इस योजना से राज्य के समस्त नगरीय क्षेत्रों में सतत आर्थिक वृद्धि, समानता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा तथा नगरीय क्षेत्र 3-ई दृष्टिकोण अपनाएगी।उन्होंने बताया कि शासन स्तर से जनपद की जिन 06 नगर पालिका और नगर पंचायतों को चयनित किया गया है इनमें बिसौली, दातागंज, बिल्सी, उसहैत, सैदपुर व मुड़िया है। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत चयनित नगर निकायों में आर्थिक, सामाजिक, स्वास्थ्य, पर्यावरण तथा विरासत व संरचना को दृष्टिगत रखते हुए कार्य किए जाएंगे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *