
फरियाद लेकर थाने पहुंची बुजुर्ग विधवा महिला की हालत देख थानाध्यक्ष ने कराया भोजन
बदायूं ।जिले के थाना क्षेत्र कुंवरगांव की एक वृद्ध विधवा महिला अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंची । वृद्ध महिला की फरियाद सुनने के बाद थानाध्यक्ष ने महिला को खाना खिलाया और उसकी समस्या का निस्तारण किया।
मंगलवार को थाना क्षेत्र गांव फकीराबाद निवासी वृद्ध विधवा मीना अपनी समस्या लेकर थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह के पास पहुंचीऔर वृद्ध महिला ने बताया हमारी बहू हमें खाना नहीं देती और घर में नहीं रहने देती।वहीं महिला अपनी समस्या बताते बताते रोने लगी और उसने कहा हमें खाना भी नहीं दिया हैं ।वहीं थानाध्यक्ष ने महिला के लिए तुरंत खाना खिलाया और उसके बाद उसकी समस्या निस्तारण किया।

