Saturday, December 20

जौनपुर।बदलापुर में चार सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ, जल्द शुरू होगा काम।

बदलापुर में चार सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ, जल्द शुरू होगा काम।

जौनपुर।बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है। क्षेत्र की चार महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और नवनिर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब जल्द ही इन सड़कों पर निर्माण कार्य शुरू होगा।

पहले कार्य के तहत पूरालाल–गद्दोपुर–बैहारी होते हुए बक्शा–लोहिंदा–बंधवा संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। 9.50 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 16 करोड़ 63 लाख रुपये खर्च होंगे। इससे आसपास के गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

दूसरी सड़क सिंगरामऊ–लालगंज–गौरामाफी संपर्क मार्ग है। 6.20 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 11 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत आएगी। सड़क बनने से बाजार और ग्रामीण इलाकों को जोड़ने में आसानी होगी।

तीसरे कार्य में लमहन पाल बस्ती संपर्क मार्ग का नवनिर्माण किया जाएगा। इसमें पांच साल का अनुरक्षण भी शामिल है। इस पर 95.75 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

चौथे कार्य के तहत तियरा–रतासी–सिंगरामऊ मार्ग से निकलकर घाघरपारा खास, प्रतापगढ़ बॉर्डर तक नए संपर्क मार्ग का निर्माण किया जाएगा। इस योजना पर 99.75 लाख रुपये की लागत आएगी और इसमें भी पांच साल का अनुरक्षण शामिल है।

इन सड़कों के बन जाने से बदलापुर क्षेत्र में यातायात सुगम होगा। लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार से जुड़ने में सुविधा मिलेगी। क्षेत्रवासियों ने सड़कों के निर्माण को लेकर खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *