Saturday, December 20

बलिया: शिक्षा मित्रों के स्थानान्तरण/समायोजन को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने जारी किया आदेश

बलिया: शिक्षा मित्रों के स्थानान्तरण/समायोजन को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने जारी किया आदेश

 संजीव सिंह बलिया। जनपद बलिया में कार्यरत शिक्षा मित्रों के स्थानान्तरण एवं समायोजन की प्रक्रिया को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, बलिया द्वारा महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। यह आदेश शासन के निर्देशों के क्रम में सत्र 2025–26 के लिए लागू किया गया है। आदेश के अनुसार शिक्षा मित्रों से विकल्प प्राप्त कर चरणबद्ध तरीके से समायोजन की कार्रवाई की जाएगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि जनपद में कार्यरत सभी शिक्षा मित्रों से निर्धारित प्रारूप पर जानकारी ली जाएगी। इसमें शिक्षा मित्र का नाम, वर्तमान तैनाती का विद्यालय, मूल तैनाती का विद्यालय, वर्तमान या मूल विद्यालय में कार्य करने की इच्छा, वैवाहिक स्थिति (पुरुष/महिला) तथा महिला शिक्षा मित्रों के मामले में पति के निवास स्थान के आधार पर अन्य जनपद में तैनाती की इच्छा जैसी सूचनाएं शामिल होंगी।

आदेश में यह भी कहा गया है कि जो शिक्षा मित्र अपनी वर्तमान तैनाती पर ही बने रहना चाहते हैं, उन्हें किसी अतिरिक्त कार्यवाही की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं, जो पुरुष या अविवाहित महिला शिक्षा मित्र अपनी मूल तैनाती के विद्यालय में जाना चाहते हैं, यदि वहां रिक्त पद उपलब्ध होगा तो उन्हें उसी विद्यालय में समायोजित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, जिन मामलों में मूल तैनाती के विद्यालय में रिक्ति उपलब्ध नहीं होगी, वहां संबंधित ग्राम सभा, ग्राम पंचायत या वार्ड के अंतर्गत किसी अन्य नजदीकी विद्यालय में रिक्त पद के आधार पर तैनाती की जाएगी। विवाहित महिला शिक्षा मित्रों के मामलों में पति के निवास स्थान के आसपास स्थित विद्यालयों में समायोजन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं, बशर्ते आवश्यक प्रमाण पत्र (विवाह प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) उपलब्ध कराए जाएं।

जिला प्रशासन ने यह भी निर्देश दिया है कि शिक्षा मित्रों के रिक्त पदों को चिन्हित करते समय शासनादेश दिनांक 03 जनवरी 2025 के प्रावधानों का पूर्ण रूप से पालन किया जाए, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी एवं न्यायसंगत बनी रहे।

इस आदेश के बाद जनपद के शिक्षा मित्रों में हलचल तेज हो गई है। कई शिक्षा मित्रों ने इसे लंबे समय से प्रतीक्षित कदम बताया है और उम्मीद जताई है कि इससे उन्हें अपने परिवार और मूल स्थान के निकट कार्य करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *