जौनपुर में हत्या प्रयास का वांछित आरोपी और चाइनीज मांझा बेचने वाले तीन युवक गिरफ्तार।
जौनपुर। जिले की पुलिस ने शुक्रवार को दो अलग-अलग अभियानों में चार लोगों को गिरफ्तार किया। सिकरारा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास से जुड़े मामले में वांछित चल रहे आरोपी दीपक सिंह उर्फ छोटकऊ को बांकी गांव से पकड़ा। प्रभारी निरीक्षक उदयप्रताप सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार आरोपी मुकदमा 383/25 धारा 109, 61(2) बीएनएस का वांछित था। उसकी उम्र करीब 42 वर्ष बताई गई है। आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
उधर, मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज/नायलॉन मांझा की अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया। विश्वसनीय सूचना पर पुलिस ने मोहल्ला सिपाह और चूड़ी गली साहबगंज में दबिश दी, जहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांझा बरामद किया गया। गिरफ्तार युवकों में मो. राशिद (42 वर्ष), राजू मंशूरी (47 वर्ष) निवासी मोहल्ला सिपाह तथा अक्षत गुप्ता (24 वर्ष) निवासी चूड़ी गली साहबगंज शामिल हैं। पुलिस के अनुसार बरामदगी के दौरान तीनों उद्देश्यहीन उत्तेजना व उद्दंडता दिखाने लगे और भीड़ में अराजक स्थिति पैदा करने की कोशिश की। शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने उन्हें धारा 170/126/135 बीएनएस में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद उपजिलाधिकारी मछलीशहर के समक्ष प्रस्तुत किया।

