बदायूँ । जनपद के थाना कुवंरगाँव पुलिस द्वारा वाँछित गौकश अभियुक्त को पुलिस मुठभेड में किया गया गिरफ्तार ।
एक अवैध तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद ।
बदायूँ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कुंवरगांव पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम हुसैनपुर के जंगल में आते हुए सदिग्ध व्यक्ति को रोका गया तो व्यक्ति ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में व्यक्ति के दाहिने पैर की पिंडली मे गोली लगी । घायल अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेते हुए नाम पता पूछकर तलाशी ली गई, तो व्यक्ति द्वारा अपना नाम नवासे अली पुत्र बैसर अली निवासी ग्राम करौतिया थाना कुंवरगांव जनपद बदायूँ बताया तथा कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कातूस व 02 खोखा कारतूस बरामद हुए । घायल अभियुक्त थाना कुंवरगांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0 183/25 धारा 303(2)/371(2) बी0एन0एस0 व 3/5/8 गौवध अधिनियम व मु0अ0सं0 184/25 धारा 109 बीएनएस (पुलिस मुठभेड़) का वाँछित अभियुक्त है* । घायल अभियुक्त नवासे अली उपरोक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल बदायूँ में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

