Sunday, December 14

शाहजहाँपुर।तत्पर पुलिस कार्यवाही से 04 वर्षीय बच्चा सकुशल मिला ,परिजनों ने व्यक्त किया आभार।

 शाहजहाँपुर।तत्पर पुलिस कार्यवाही से 04 वर्षीय बच्चा सकुशल मिला ,परिजनों ने व्यक्त किया आभार।

    शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव 

गुरुवार को रविंद्र पुत्र मेवाराम निवासी बहादुरपुरा , थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर द्वारा चौकी बहादुरगंज थाना सदर बाजार पर सूचना दी गई कि उनका 04 वर्षीय पुत्र विराज आज दोपहर लगभग 02:00 बजे से घर से लापता है । परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बावजूद बच्चा नहीं मिला । सूचना प्राप्त होते ही उ0नि0 श्री प्रमोद प्रसाद द्विवेदी, चौकी प्रभारी बहादुरगंज द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई कर बच्चे की खोजबीन के प्रयास आरंभ किए गए ।

इसी दौरान आईजीआरएस सेल, जनपद शाहजहाँपुर में तैनात आरक्षी 1607 उमंग कुमार को एक छोटा बच्चा मिला जो रो रहा था । आरक्षी उमंग कुमार ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्चे से प्यार से बातचीत की, उसे खिलाया-पिलाया तथा उससे उसका नाम-पता जानने का प्रयास किया । बच्चे की सहायता करते समय ही उन्हें जानकारी मिली कि चौकी बहादुरगंज पर एक 04 वर्षीय बच्चे की गुमशुदगी की सूचना प्राप्त हुई है । तत्काल सक्रियता दिखाते हुए आरक्षी उमंग कुमार द्वारा बच्चे को अपनी देखरेख में थाना सदर बाजार लाया गया और परिजनों से संपर्क कर उन्हें थाने पर बुलवाया गया । थाने पर पहुंचने पर परिजनों द्वारा बच्चे को पहचान लिया गया और अपने लापता बच्चे विराज को सुरक्षित एवं सकुशल पाकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की गयी । आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के उपरांत बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया ।

परिजनों द्वारा पुलिस टीम, विशेषकर का0 उमंग कुमार, की संवेदनशीलता, तत्परता और उत्कृष्ट कार्य के लिए हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया । पुलिस के इस प्रयास ने समाज में सुरक्षा एवं भरोसे की भावना को और मजबूत किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *