जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत अध्यक्ष जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति एवं जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में सचिव जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) सनी सिंह द्वारा पटल पर जल जीवन मिशन कार्यों की प्रगति से अवगत कराते हुए जल निगम की 13 नग पाइप पेयजल योजनाओं की अनुमानित पूर्णता तिथि (EOT) विस्तारित करने के सम्बन्ध में सरपंच एवं पंचायत सचिव को eGram Swaraj (panchayat.gov.in) पोर्टल के लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग करते हुए JJM DASHBOARD 2.0 पोर्टल को लॉगिन किये जाने के सम्बन्ध में, जल जीवन मिशन “हर घर जल के अन्तर्गत ‘नल जल मित्र कार्यक्रम (NJMP) के अन्तर्गत नल जल मित्र चयन किये जाने के सम्बन्ध में, JJM DASHBOARD 2.0 पोर्टल पर जिलाधिकारी की लॉगिन आई०डी० से Rural Piped Water Supply Scheme (RPWSS) ID बनाये जाने के सम्बन्ध में, JJM DASHBOARD 20 जल जीवन मिशन अन्तर्गत जनपद की पाइप पेयजल योजनाओं का Source Sustainable Plan प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध, संचालन एवं अनुरक्षण फेज की नीतियों तथा भुगतान प्रक्रिया के सम्बन्ध आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी ने अनुबन्धित फर्म को जनपद के प्रत्येक राजस्व ग्राम में इच्छुक कनेक्शन धारकों के कनेक्शन घरों के अन्दर किये जाने के निर्देश दिये गये तथा जनपद के सभी विद्यालयों को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल कनेक्शन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह, परियोजना निदेशक (जिला ग्राम्य विकास अभिकरण) अवधेश राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी के प्रतिनिधि, सहायक अभियन्ता, सिंचाई विभाग, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) तथा अवर अभियन्ता (वि०/यां० सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

