बदलापुर विधानसभा में विकास को मिलेगी रफ़्तार, 28 प्रमुख मार्गों की विशेष मरम्मत जल्द होगी शुरू।
जौनपुर। बदलापुर विधानसभा को पूर्ण विकसित क्षेत्र बनाने के संकल्प के साथ क्षेत्रीय जनता के सुगम आवागमन हेतु बड़ा कदम उठाया गया है। विधानसभा बदलापुर के कुल 28 महत्वपूर्ण मार्गों की विशेष मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। इन मार्गों के निर्माण के लिए टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
कई जर्जर मार्ग जिला पंचायत और अन्य विभागों के अधीन थे, जिन्हें विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्र के प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे अब उनके पुनर्निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
विशेष मरम्मत की सूची में यूनियन बैंक महराजगंज–डेल्हूपुर–सरायबिभार ब्राह्मण बस्ती मार्ग, बटाऊबीर–नौपेड़वा मार्ग, हरिहरपुर–बछुआर–नकहरा–नरवारी मार्ग, मेढ़ा बाजार–रतासी मार्ग, इनामीपुर–बछाड़ी मार्ग, कछौरा गिरी बस्ती मार्ग, निदुरपुर ब्राह्मण बस्ती, सिंघावल, भलुवाही–हरिजन बस्ती, बबुरा में NH-56 से पुरा मुकुन्द मार्ग, कबेली शहरदारी, बहाउद्दीनपुर, कृष्णापुर–गौरा, सियरावासी, लेदुका–छंगापुर, भोंसिला, मितावां खास, देवापुर, बेदौली और देनुआ सहित कई मार्ग शामिल हैं।
विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, ताकि सड़कें मजबूती और मानक के साथ बन सकें। उन्होंने कहा कि यह विकास कार्य क्षेत्र के बेहतर भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।

