चंडीगढ़ में गैंगवार की आंच तेज—लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ब्रार के बीच टकराव के बीच पैरी की हत्या पर नए आरोप उभरे
दिल्ली।चंडीगढ़ में सेक्टर-26 के टिंबर मार्केट में सोमवार रात हुई इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या के बाद मामला और गर्म हो गया है। हत्या के 24 घंटे के भीतर विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी ब्रार का एक कथित ऑडियो संदेश सामने आया है, जिसमें उसने लॉरेंस बिश्नोई पर पैरी को “झांसे में बुलाकर मरवाने” का गंभीर आरोप लगाया है। यह दावा उस फेसबुक पोस्ट के बाद आया है, जिसमें पैरी की हत्या को दुबई में मारे गए सिप्पा की मौत का बदला बताया गया था। दोनों दावों की पुलिस सत्यता जांच रही है।
पुलिस के अनुसार पैरी को उसके ही साथ बैठे व्यक्ति ने SUV में पहली गोली मारी और थोड़ी दूर पीछे चल रहे वाहन में आए हमलावर ने दोबारा फायरिंग कर उसकी मौत सुनिश्चित की। मौके से 10 से अधिक खोखे मिले हैं। वारदात में इस्तेमाल वाहन भी बरामद कर लिया गया है और कई संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है।
पैरी, जिस पर रंगदारी, हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर मामले दर्ज थे, पहले बिश्नोई गैंग से जुड़ा रहा लेकिन बाद में वह गोल्डी ब्रार गुट के करीब आ गया था। इसी पृष्ठभूमि में सामने आए नए आरोपों ने दोनों गैंगों के बीच खींचतान को और स्पष्ट कर दिया है। चंडीगढ़ पुलिस ने कहा है कि सभी वायरल संदेशों, पोस्टों और ऑडियो की फॉरेंसिक जांच की जा रही है और हत्या के पीछे किस गुट की भूमिका है, इसे लेकर जल्द ठोस जानकारी सामने लाई जाएगी।

