
विधायक थप्पड़ कांड की गहराई सियायत समर्थको ने घेरा थाना एसपी ने कार्यवाही के मांगा दो दिन का समय
सपा मुखिया अखिलेश ने कहा बीजेपी बनाम बीजेपी की लड़ाई में विधायक ही नही सुरक्षित तो आम जनता का क्या
मुजीब खान
लखीमपुर / विगत दिवस अर्बन कोआपरेटिव बैंक चुनाव के नामांकन के दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज विधायक के हजारों समर्थक शहर के विलोबी मेमोरियल हॉल मैदान जुटे जिसमे कई संगठनों के लोग शामिल थे । यहां पर जनसभा करने के बाद जुलूस की शक्ल में विधायक समर्थकों की भीड़ कलक्ट्रेट पहुंची। इन लोगों ने शहर कोतवाल अंबर सिंह और एडीएम संजय सिंह पर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। करीब 40 मिनट बाद मौके पर पहुंचे एसपी गणेश प्रसाद साहा ने मामले में कार्रवाई के लिए दो दिन का समय मांगा। एसपी ने कहा कि आरोपियों पर शाम तक एफआईआर हो जाएगी। अन्य कार्रवाई के लिए समय मांगा है।आपको बताते चले की जनपद में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की प्रधान शाखा में बुधवार को डेलीगेट चुनाव के लिए पर्चे बिक्री किए जा रहे थे। इसी बीच सदर विधायक योगेश वर्मा और जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह आमने-सामने आ गए। पुलिस के सामने अवधेश सिंह ने विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया था। जिस पर कोई कार्यवाही न होने पर विधायक समर्थको का धैर्य जवाब दे गया और आज हजारों की संख्या में डीएम आफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया सदर विधायक के समर्थन में कई संगठनों के लोग जुटे तो शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ गई। विलोबी हाल के पास सदर बाजार वाली सड़क, कचेहरी मार्ग, जिला अस्पताल आदि मार्गों पर जाम की स्थिति हो गई। सुबह के समय लोग करीब एक घंटे तक जाम से जूझते रहे। आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पूरे देश ने देखा कि बीजेपी बनाम बीजेपी की लड़ाई एक जनप्रतिनिधि को अपमानित किया गया : अखिलेश
सपा मुखिया अखिलेश ने तंज कसते हुए , कहा- विधायक जी थप्पड़ खाने के बाद समझौता कर लें अखिलेश यादव ने कहा- इससे पहले आपने जूते गिने होंगे। आपको याद होगा, विधायक और सांसद पर जूते चले थे। इस बार बीजेपी के नेता ने बीजेपी के विधायक को न सिर्फ मारा, बल्कि औरों से भी पिटवाया। अगर आप वीडियो देखोगे तो विधायक जी थप्पड़ पड़ने के बाद लगातार पिटते रहे। सोचिए, वहां पर पुलिस खड़ी रही। अभी तक FIR नहीं हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कहीं ऐसा न हो, विधायक जी थप्पड़ खाने के बाद समझौता कर लें। पूरे देश ने देखा है कि एक चुने हुए जनप्रतिनिधि को किस तरह से अपमानित किया गया। उन्होंने कहा की प्रदेश के पुलिस के सामने एक विधायक ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या होगा फिलहाल यह बीजेपी बनाम बीजेपी की लड़ाई है जिसमे एक बीजेपी वाला दूसरे बीजेपी वाले जो एक विधायक को खुलेआम सड़क पर थप्पड़ मार रहा है ।

