डॉ० कमलेश बने प्रोफेसर
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
एस०एस० कॉलेज के वाणिज्य विभाग में कार्यरत डॉ० कमलेश गौतम कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के अंतर्गत आवश्यक औपचारिकताओं की पूर्ति के बाद उच्चीकृत करके प्रोफेसर बना दिए गए हैं। डॉ० गौतम ने वर्ष 2011 में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से चयनित होकर वाई०डी० कॉलेज, लखीमपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। वहां 11 वर्ष सेवा करने के उपरांत उन्होंने अपना स्थानांतरण शाहजहांपुर के एस०एस० कॉलेज में करा लिया। वर्ष 2022 में उन्हें एसोसिएट प्रोफेसर बनाया गया। वर्ष 2025 में उन्होंने प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति पाने के लिए शासन को आवेदन किया। उन्हें प्रोन्नति देने हेतु शासन द्वारा गठित कमेटी में बरेली मंडल के उच्च शिक्षा अधिकारी, उच्च शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा नामित विषय विशेषज्ञ तथा रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा नामित विशेषज्ञ सम्मिलित थे। इस समिति ने डॉ० कमलेश के शैक्षिक अभिलेखों, शोध-पत्रों, प्रकाशित पुस्तकों, सेमिनारों तथा शैक्षिक उन्नयन के क्षेत्र में किए गए कार्यों आदि की समीक्षा तथा साक्षात्कार के उपरांत उन्हें प्रोफेसर पद के योग्य पाया। विश्वविद्यालय तथा निदेशालय द्वारा उन्हें प्रोफेसर पद प्रदान किए जाने की संस्तुति के बाद महाविद्यालय प्रबंध समिति की ओर से प्राचार्य डॉ० आर०के० आजाद द्वारा डॉ० कमलेश गौतम को प्रोफेसर पद पर नियुक्ति का पत्र प्रदान किया गया। उनकी इस सफलता पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया। प्रबंध समिति के सचिव डॉ० अवनीश कुमार मिश्रा, उपप्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ० अनुराग अग्रवाल, डॉ० आदित्य कुमार सिंह, डॉ० आलोक सिंह, डॉ० प्रभात शुक्ला, डॉ० देवेंद्र सिंह आदि ने शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर डॉ० कमलेश गौतम ने संपूर्ण महाविद्यालय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मिष्ठान वितरण किया।

