डीएम ने 30 नवंबर तक गणना प्रपत्रों को प्राप्त कर डिजिटाइजेशन कराने के दिए निर्देश
अधिशासी अभियंता सहित अधीनस्थ अवर अभियंताओं के स्पष्टीकरण तलब
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में नगर क्षेत्र में पुनरीक्षण अभियान में लगाए गए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर गणना प्रपत्रों को प्राप्त करने एवं डिजिटाइजेशन प्रगति की जानकारी ली। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता सतीश चंद्र राघवेंद्र की फार्म संग्रह एवं डिजिटाइजेशन की प्रगति ठीक न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिए उन्होंने यह भी कहा कि उनके अधीनस्थ सभी अवर अभियंताओं का भी स्पष्टीकरण लिया जाए। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को गणना प्रपत्र प्राप्त कर डिजिटाइजेशन कार्य 30 नवंबर तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस भी अधिकारी का 30 नवंबर तक कार्य पूर्ण नहीं होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में लगाए गए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुपरवाइजर एवं संबंधित बीएलओ के साथ स्वयं तथा अधीनस्थ कार्मिकों के साथ बैठक कर कार्य को गंभीरता को लेते हुए गणना प्रपत्र प्राप्त कर डिजिटाइजेशन कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पुनरीक्षण कार्य में लगाए गए अधिकारियों को निर्देश दिए की प्रतिदिन 1200 से 1500 गणना प्रपत्र जमा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक बीएलओ प्रतिदिन 100-100 फॉर्म डिजिटाइजेशन करना सुनिश्चित करें।उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान बिना अनुमति के किसी प्रकार का कोई अवकाश नहीं दिया जाएगा।
इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

