
जनता दरबार में बुजुर्ग फरियादी से डीएम बोले खाना खाया या नहीं चलो मेरे आफिस में चाय पिलवाते है
शाहजहांपुर डीएम की नई पहल फरियादियों को बैठाकर खुद पास जाकर खड़े होकर सुनते है समस्याएं
शाहजहांपुर / फरियादी के लिए अधिकारी से मिलना ही बड़ा काम होता है और अधिकारी मिल जाए तो सही से बात कर ले यह एक फरियादी के बेहद संतोष जनक बात होती है लेकिन जनपद का सबसे बड़ा अधिकारी जिला अधिकारी फरियादियों को कुर्सियों पर बैठकर और स्वय उनके पास जाकर खड़े होकर उनकी फरियाद सुने और उनके खाने पीने की बात तक पूछे यह तो फरियादी के लिए किसी पुण्य कार्य का फल मिलने जैसा होगा ।
जी हां हम बात कर रहे है जनपद शाहजहांपुर की यहां के नवागत जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह सिंह की जिन्होंने शाहजहांपुर की कमान संभालने के बाद बहुत से ऐसे काम शुरू कर दिए जिससे जनता को बहुत सहूलियत मिल रही इसी में एक सबसे बड़ी उपलब्धि है जनता दरबार जो फरियादियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं जनता दरबार में डीएम साहब पहले तो मीटिंग हाल में आए हुए सभी फरियादियों को कुर्सियों पर बैठा देते है फिर सबके पास जा जा कर स्वय खड़े रहकर उनकी समस्याओं को ध्यान से सुनते है और उनके समाधान के लिए तुरंत संबंधित अधिकारी को आदेशित करते है डीएम की इस कार्यशैली से फरियादी बेहद खुश नजर आ रहे है ।
आज जनता दरबार के दौरान अपनी फरियाद लेकर आई एक बुजुर्ग महिला की फरियाद सुनने के बाद उसके समाधान के निर्देश देने के बाद डीएम साहब ने पहले कहा अम्मा खाना खाओगी बुजुर्ग महिला के खाने के मना करने पर बोले चाय पियोगी चलो मेरे आफिस में वही आपको चाय पिलवाते है का विडियो वायरल होने पर डीएम की कार्यशैली की हर कोई प्रशंसा कर रहा है ।

