रामनगर निषाद बस्ती में दर्दनाक हादसा, जंगला गिरने से तीन वर्षीय मासूम की मौत।
जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र के गांव रामनगर निषाद बस्ती में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जिसमें तीन वर्षीय मासूम की जान चली गई। राजू निषाद का बेटा आदर्श निषाद अपने घर के पास बन रहे निर्माणाधीन मकान के पास खेल रहा था। वहीं पास में लोहे का जंगला रखा हुआ था। खेल-खेल में मासूम उसी जंगले के सहारे खड़ा हुआ कि अचानक भारी जंगला उसके ऊपर गिर पड़ा।
जंगला गिरने से आदर्श गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन और आसपास के लोग तुरंत उसे उठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मासूम की मौत की खबर फैलते ही पूरे रामनगर गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और निर्माणाधीन स्थल पर सुरक्षा के प्रति लापरवाही को लेकर नाराजगी भी जताई है। गांव में मासूम की मौत के बाद गम का माहौल बना हुआ है।

