सहयोग संस्था ने राजकीय बाल गृह में केक काटकर फल वितरण करते हुए बाटे स्वेटर
शाहजहांपुर ।
योगेंद्र यादव
जनपद की समाजसेवी संस्था सहयोग के पदाधिकारियो ने राजकीय बाल सुधार गृह में पहुंचकर सभी बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और सभी बच्चों को सर्दी से बचने के लिए स्वेटर प्रदान किये व फलों का वितरण किया । इस मौके पर संस्था की डायरेक्टर तराना जमाल व शालू यादव ने बताया कि हमारी संस्था की ओर से जनपद शाहजहांपुर की शान उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जी का जन्मदिन पूरे सप्ताह के लिए मनाया जा रहा है ,जिसके क्रम में ही आज राजकीय बाल ग्रह में केक काटा गया , ब फल वितरित किए गए और स्वेटर बा ट्रैक सूट की व्यवस्था फरहत अंजुम और शहजाद उल हक की ओर से की गई , राजकीय बाल ग्रह में पहुंचने पर सभी पदाधिकारियो को बाल ग्रह के अधीक्षक राम विनय ने धन्यवाद दिया । संस्था की अध्यक्ष रजनी गुप्ता व उपाध्यक्ष शिवम वर्मा ने बताया कि जल्द ही हमारी संस्था की ओर से सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर यातायात जागरूकता को लेकर एक बड़े कैंप का आयोजन होने जा रहा है । कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक शाहनवाज खा एडवोकेट , अनिल गुप्ता प्रधान व पदाधिकारी स्तुती गुप्ता,नुजहत अंजुम, नाजिम, ममता यादव, संगीता गुप्ता, सुमन गुप्ता ,राम जी गुप्ता, शबाब ,सुधीर आदि सभी उपस्थित रहे ।।

