Friday, December 19

साइबर क्राइम पुलिस बदायू के प्रयास से ठगी के शिकार व्यक्ति की 50 हजार राशि मिली वापस बदायूं /

साइबर क्राइम पुलिस बदायू के प्रयास से ठगी के शिकार व्यक्ति की 50 हजार राशि मिली वापस

बदायूं / जनपद के साइबर क्राइम पुलिस थाना के प्रयास से साइबर ठगी के शिकार एक व्यक्ति की 50 हजार रुपए की राशि उसके खाते में वापस आ गई पुलिस द्वारा ठगी के शिकार व्यक्ति की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उसके खाते को होल्ड कराकर ठगी गई रकम वापस कराई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशन में जनपद बदायूँ में बढ़ते हुए साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु जनसामान्य को समय-समय पर जागरूक तथा साइबर क्राइम पुलिस थाना बदायूँ को आवश्यक/त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाता रहा है। जिसमें पीडित/शिकायतकर्ता सुरेन्द्र कुमार जनपद बदायूँ के साथ दिनांक 04.अगस्त को 50, हजार रुपये की साइबर ठगी की गयी थी जिसकी शिकायत सुरेन्द्र कुमार द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज करायी गयी थी थाना साइबर क्राइम जनपद बदायू पर मुकदमा पंजीकृत है जिसमें थाना साइबर क्राइम जनपद बदायूँ द्वारा त्वरित कार्यवाही कराते हुए आवेदक के साथ की गयी साइबर ठगी की कुल धनराशि 50,000/- रुपये को तत्काल सम्बन्धित बैंक से वार्ता कर होल्ड/फ्रीज करा दिया गया तदोपरान्त उक्त साइबर ठगी की धनराशि शिकायतकर्ता/पीडित के खाते में स्थानान्तरित किये जाने हेतु न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश दिनांक 13.सितंबर सम्बन्धित बैंक नोडल को प्रेषित किया गया है जिसमें आवेदक के खाते में 09.अक्तूबर को फ्राड की गयी पूर्ण धनराशि 50,000/- रुपये वापस आ गये है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *