नवानगर प्रखंड में ‘रन फॉर हेल्थ’ का भव्य आयोजन, सैकड़ों विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा।
संजीव सिंह रसड़ा (बलिया)। संस्कार सप्ताह के अंतर्गत नवानगर प्रखंड में रविवार को ‘रन फॉर हेल्थ’ (स्वास्थ्य के लिए दौड़) कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थियों एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।कार्यक्रम में बलिया विभाग संयोजक श्रीमान दीपक गुप्ता मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे, जबकि सिकंदरपुर एसओ श्रीमान S.N. पाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला संयोजक श्रीमान प्रतीक राय ने किया।इस अवसर पर जिला सुरक्षा प्रमुख सोनू गुप्ता, जिला कॉलेज विद्यार्थी संपर्क प्रमुख सतीश भारद्वाज, नवानगर प्रखंड संयोजक सुमित भारद्वाज तथा रसड़ा नगर संयोजक आशीष मौर्य मौजूद रहे।दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अखिलेश कुमार (ग्राम लक्ष्मीपुर, पोस्ट लीलकर, जिला बलिया), द्वितीय स्थान विष्णु राजभर (ग्राम थरिवर, पोस्ट जाय, जिला बलिया) तथा तृतीय स्थान किशन कुमार (ग्राम हैय्या टोला, पोस्ट खेवसड़, जिला बलिया) ने प्राप्त किया। कुल 59 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में पंजीकरण कराया था।कार्यक्रम के सफल आयोजन में बजरंगी, सचिन पांडे, आशु, शिवम, मन्नू, संजीत, रंजीत, कविंद्र, आदित्य, कृष्णा, मिथलेश, सिद्धराज सहित अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

