यादों का सफर: विदाई समारोह 2025 का हुआ आयोजन।
संजीव सिंह बलिया|जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आज शैक्षणिक वर्ष 2023 बैच के डीएलएड के प्रशिक्षणार्थियों हेतु शैक्षणिक वर्ष 2024 के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विदाई /सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विदित है कि निवर्तमान प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडे, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया जिनका स्थानांतरण जनपद भदोही के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पद पर हुआ है,की गरिमामई उपस्थिति इस कार्यक्रम में भी रही जिससे यह विदाई समारोह और अधिक रोचक हो गया।
डीएलएड के बच्चों द्वारा की जा रही प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए प्राचार्य उप शिक्षा निदेशक ने कहा कि बच्चों का संपूर्ण विकास इस तरह के कार्यक्रम से और अधिक प्रबल होता है तथा उनके उत्साह में वृद्धि होती है। यादों का सफर के इस कार्यक्रम में 2024 बैच के बच्चों द्वारा 2023 बैच के लिए आयोजित कुल तीन स्तर की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने खुलकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के 2024 बैच प्रवक्ताओं तथा कक्षा अध्यापक हलचल चौधरी एवं किरण सिंह द्वारा की गई तैयारी की सराहना करते हुए की निवर्तमान प्राचार्य ने कहा कि इस तरह की यादें हमारे जीवन में हमेशा के लिए जीवंत रहती हैं तथा बच्चों को अपनी प्रतिभाओं का खुलकर प्रदर्शन करने का मौका भी मिलता है। कार्यक्रम का संचालन 2024 बैच की छात्रा अलका गुप्ता तथा छात्र राकेश चौहान तथा शुभम चौरसिया द्वारा बहुत ही बखूबी निभाया गया। विदाई के इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के समस्त प्रवक्ता गण डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता, डा मृत्युंजय सिंह,अविनाश सिंह , राम यश योगी, राम प्रकाश, देवेंद्र सिंह,रवि रंजन खरे,संगीता यादव, डा अशफाक,भानु प्रताप सिंह, डा शाइस्ता अंजुम ,जानू राम, पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉक्टर शशि भूषण मिश्र ,संतोष कुमार तथा शिक्षक चंदन मिश्र द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शोभा बढ़ाई गई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के कार्यालय के दिवाकर सिंह,प्रतिभा सिंह तथा समस्त स्टाफ द्वारा व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया गया। विदाई समारोह के अंत में कक्षा अध्यापिका किरण सिंह तथा कक्षा अध्यापक हलचल चौधरी द्वारा सभी प्रवक्ताओं को उपहार भी भेंट किया गया।

