सीडीओ और बीएसए की उपस्थिति में मुफ्तीगंज के निशान उच्च प्राथमिक विद्यालय में भव्य कार्यक्रम।
सीडीओ और बीएसए बच्चों की प्रतिभा देख खुब किए प्रशंसा कार्यक्रम में आए सभी दर्शक हुए मंत्रमुग्ध।
जौनपुर। जिले में मुफ्तीगंज ब्लॉक के निशान उच्च प्राथमिक विद्यालय में 14 नवम्बर को बाला दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल और विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव कुमार खाड़िया सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व दीपप्रज्वलन से हुई, जिसके बाद बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापक रेनू त्रिपाठी ने आगंतुक अधिकारियों का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र से सम्मान किया गया। मौके पर बच्चों ने सामान्य ज्ञान, पोस्टर प्रदर्शन एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसकी सराहना सभी अतिथियों ने की।
सीडीओ ध्रुव कुमार खाड़िया ने कहा-जौनपुर के बच्चे आज प्रदेश और देशभर में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। हर बच्चा अपने आप में अद्भुत क्षमता रखता है।’ वहीं बीएसए गोरखनाथ पटेल ने कहा कि जौनपुर शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है और हर बच्चे को समान अवसर मिलना चाहिए। इस दौरान सीडीओ ने बच्चों को चाकलेट और टाफियां भी अपने हाथों से बाटां।
कार्यक्रम का संचालन लायंस क्लब जिलाध्यक्ष एवं एडीएम पेशकार आशीष त्रिपाठी ने किया। विद्यालय परिवार द्वारा भोजन और व्यवस्थाओं का बेहतरीन प्रबंध किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पत्रकार सुनील मिश्रा (ब्यूरो जौनपुर) पत्रकार सोनू उपाध्याय सहित ग्राम प्रधान, शिक्षक, रसोइया, लायंस क्लब के पदाधिकारियों आदि को भी अंगवस्त्र आदि भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी कन्हैयालाल, खंड विकास अधिकारी अस्मिता सेन, ग्राम प्रधान राजकुमार यादव, राजेंद्र खत्री, संतोष साहू, सतीश मौर्य, भास्कर मौर्य सहित भारी संख्या में ग्रामीण और जनपदवासी उपस्थित रहे।
बता दें कि उच्च प्राथमिक विद्यालय मुफ्तीगंज के निशान में बाला दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा और शिक्षा के प्रति उत्साह का बेहतरीन उदाहरण बनते हुए देखा गया।

