Tuesday, December 16

बलिया।भोजपुरी सभ्यता, भाषा और संस्कृति पर 16 नवंबर को संगोष्ठी, तैयारी बैठक में बनी रणनीति

भोजपुरी सभ्यता, भाषा और संस्कृति पर 16 नवंबर को संगोष्ठी, तैयारी बैठक में बनी रणनीति

 संजीव सिंह बलिया। भोजपुरी पुनर्जागरण मंच और श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सौजन्य से ‘भोजपुरी भाषा, माटी और संस्कृति के सवाल’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन 16 नवंबर 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे राजेंद्र प्रसाद सभागार में किया जाएगा।इस संगोष्ठी की तैयारी हेतु आज 13 नवंबर 2025 को डॉ. राहुल पांडे के आवास पर बैठक संपन्न हुई, जिसमें डॉ. भोला प्रसाद आग्नेय, डॉ. राहुल पांडे, राघवेंद्र प्रताप राही समेत अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा और विषयवस्तु पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। तय हुआ कि संगोष्ठी में भोजपुरी की समृद्ध विरासत, वर्तमान स्थिति और सांस्कृतिक संरक्षण के उपायों पर गंभीर चर्चा होगी।संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के प्रबंध समिति अध्यक्ष माननीय राकेश कुमार होंगे। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि “भोजपुरी भाषा न केवल हमारी सांस्कृतिक पहचान है, बल्कि क्षेत्रीय गर्व का प्रतीक भी है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से नई पीढ़ी में भी इसकी चेतना जागृत की जा सकती है।”संगोष्ठी में विद्वान वक्ताओं के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। आयोजन का उद्देश्य भोजपुरी साहित्य, लोककला और परंपराओं की प्रासंगिकता को उजागर करना तथा युवाओं में भाषायी गर्व का भाव उत्पन्न करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *