आवासीय मंडई में लगी आग, जलने से सब कुछ नष्ट
आजमगढ़। तहबरपुुुुर थाने के इब्राहिमपुर गांव में आवासीय मंडई में आग लगने के फलस्वरूप सब कुछ जलकर नष्ट हो गया।
तहबरपुुुुर थाने के इब्राहिमपुर गांव निवासी मोनू पुत्र स्व0 कैलाश ईंट के दीवाल पर मंडई के ऊपर करकट रखा था। और उसी में सपरिवार गुजारा कर रहा था। शुक्रवार की शाम आवासीय मंडई जलने लगी। मंडई में आग देख गांव के लोग जुट गए और बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग को बुझाया । आवासीय मंडई में रखा अनाज विस्तर चारपाई कपड़ा बकसा सहित सारा समान जलकर खाक हो गया। शरीर के कपड़े को छोड़कर सब जलकर नष्ट हो गया। आग कैसे लगी स्पष्ट नहीं हो पाया। बहुजन समाज पार्टी विधान सभा सचिव बाबू राम ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और शासन प्रशासन से अहेतुक सहायता की मांग की।
