
बदायूं के सभी थानों में मिशन शक्ति फेज 05 के 90 दिवसीय अभियान का हुआ शुभारंभ
जनपद के सभी थानों में महिला एवं बाल सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया
बदायूं / अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जनपद के सभी थानों में मिशन शक्ति फेज 05 का शुभारंभ हो गया जिसमे आज जनपद बदायूं के सभी थानों में महिला एवं बाल सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया ।
जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी आकांक्षा अवस्थी के पर्यवेक्षण में आज मिशन शक्ति अभियान (फेज -5) के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व अभियानों की भांति एक व्यापक कार्ययोजना अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए मिशन शक्ति फेज – 5 के अंतर्गत 90 दिवसीय अभियान में जनपद बदायूं के सभी थानों में महिला एवं बाल सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया की आज लोगो जागरूक करने के उद्देश्य से जिन बिंदुओं पर समीक्षा की गई उसमे मुख्य रूप से आपरेशन गरूड़- महिलाओं एवं बच्चियों से संबंधित साइबर अपराध के पंजीकृत अभियोग और प्रार्थना पत्र के निस्तारण के सम्बन्ध में अभियान चलाया गया । आपरेशन शील्ड- अवैध रूप से एसिड की बिक्री एवं वितरण के विरुद्ध अभियान चलाया गया । ऑपरेशन डेस्ट्राय – अश्लील सीडी / डीवीडी / पुस्तकें / साहित्य / सामग्री आदि की जनपद बदायूँ के समस्त थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग की गई । आज दौराने अभियान दुकानों को चेक किया गया । ऑपरेशन बचपन – बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल विवाह के विरुद्ध जनपद स्तरीय अभियान चलाया गया । ऑपरेशन खोज – गुमशुदा बच्चों / बालिकाओं हेतु रेलवे स्टेशन / बस स्टेशन / बाल गृहों, एनजीओ द्वारा संचालित आश्रय गृहों आदि को पुनर्वासित करने के अभियान चलाया गया । आपरेशन मजनू – महिला स्कूल / कॉलेज के आस-पास तथा वल्नरेबल स्पॉट्स, अवांछनीय तत्वों में मनचलों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में विभिन्न स्कूल/कॉलेज के आसपास में चेकिंग की गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों को चेतावनी दी गई । ऑपेरशन नशा मुक्ति – जनपद में शराबी नशेड़ी एवं अन्य प्रकार के मादक पदार्थों के सेवन करने वाले अभ्यस्त व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही एवं संदिग्ध स्थलों का चिन्हीकरण हेतु अभियान चलाया गया । ऑपरेशन रक्षा – अवैध स्पा-सेंटरों, मसाज पार्लरों/होटलों में मानव तस्करी कर लाई गयी महिलाओं एवं बालिकाओं को रेस्क्यू कर उन्हें पुनर्वासित करने के अभियान में जनपद के विभिन्न होटलों को चेक किया गया। ऑपरेशन ईगल – महिला संबंधी अपराधों में वांछित/प्रकाश में आए अभियुक्तों तथा जेल से बाहर आए अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है । इसके अलावा जनपद में बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा वर्किंग वूमेन हास्टल, प्रमुख बाजारों, कस्बों, कार्पोरेट क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों, रेलवे/बस स्टेशन/ टैम्पो स्टैण्ड पर आम जन को जागरुक किया गया व विभिन्न कार्यक्रमों (आपरेशन) का प्रचार प्रसार किया गया । बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्राम/ वार्ड/न्याय पंचायत में भ्रमण कर आमजन को जागरुक किया गया तथा 465 पैम्फलेट वितरत किये गये । महिला बीट आरक्षियों द्वारा अपराध से पीड़ित महिलाओं की काउन्सलिंग की गई ।

