Wednesday, December 17

जौनपुर।नकली पिस्टल के साथ रील बनाना पड़ा महंगा, ‘दातुन ब्वॉय’ आकाश यादव गिरफ्तार।

नकली पिस्टल के साथ रील बनाना पड़ा महंगा, ‘दातुन ब्वॉय’ आकाश यादव गिरफ्तार।

जौनपुर। महाकुंभ में दातुन बेचकर चर्चा में आए ‘दातुन ब्वॉय’ आकाश यादव इस बार मुश्किल में पड़ गए हैं। मड़ियाहूं पुलिस ने उन्हें नकली पिस्टल के साथ रील बनाते हुए गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, जौनपुर के मड़ियाहूं क्षेत्र निवासी आकाश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ नाटकीय अंदाज में रील बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आकाश अपने एक साथी पर पिस्टल तानते दिखाई दे रहे हैं। लोगों ने इस वीडियो को देखकर पुलिस को टैग कर दिया, जिसके बाद मड़ियाहूं पुलिस ने जांच शुरू की।

जांच में खुलासा हुआ कि आकाश द्वारा इस्तेमाल की गई पिस्टल असली नहीं, बल्कि खिलौना थी। इसके बावजूद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि आकाश यादव महाकुंभ में बिना किसी लागत के दातुन बेचने की अपनी अनोखी शैली के कारण रातों-रात फेमस हो गए थे। इसके बाद वे मुंबई तक पहुंचे, जहां मिथुन चक्रवर्ती समेत कई फिल्मी हस्तियों से मुलाकात भी की थी।

फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज करते हुए नकली पिस्टल (खिलौना) बरामद कर ली है और पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *