डिजिटल हाजिरी के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया ने सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री को भेजी अपनी मांगें
बलिया।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के आह्वान पर आज जिले के शिक्षकों ने डिजिटल हाजिरी व्यवस्था के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी बलिया के प्रतिनिधि के माध्यम से सौंपा।यह ज्ञापन संघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रेषित किया गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान अटेवा जिला प्रवक्ता विनय राय नगरा अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ‘तेगा’, मंत्री राजीव नयन पांडेय अटेवा नगरा अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।संघ पदाधिकारियों का कहना है कि डिजिटल हाजिरी व्यवस्था शिक्षकों के सम्मान और कार्यप्रणाली पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है, जिसके विरोध में यह ज्ञापन सरकार को भेजा गया है। संगठन ने मुख्यमंत्री से इस व्यवस्था को तत्काल समाप्त करने की मांग की है।
शिक्षकों की प्रमुख मांगे:ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्याओं और तकनीकी अड़चनों के कारण डिजिटल हाजिरी व्यवस्था को समाप्त किया जाए।पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल की जाए और सभी पेंशनभोगी शिक्षकों को पूर्ववत सुविधा दी जाए।सभी राज्यों के प्राथमिक शिक्षकों के लिए समान वेतनमान और अन्य लाभ सुनिश्चित किए जाएं।शिक्षामित्रों/संविदा शिक्षकों को नियमित किया जाए और स्थायी सेवा का लाभ दिया जाए।नई शिक्षा नीति 2020 के शिक्षक विरोधी प्रावधानों को तत्काल हटाया जाए।पदोन्नति, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, और टीईटी जैसी अनिवार्यता को लेकर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जाए।शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति से जुड़े उन तकनीकी और सामाजिक मुद्दों के समाधान के बिना बाध्य न किया जाए, जिनसे उनकी गरिमा और कार्यक्षमता प्रभावित होती है।ज्ञापन में शिक्षक संघ ने चेतावनी भी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो संघर्ष और बड़ा आन्दोलन किया जाएगा।

