समाजवादी पार्टी के राष्टीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव जी कल से सोमवार तक जनपद बदायॅू के भ्रमण पर रहेगें। उनके साथ बदायूॅ लोकसभा से सांसद आदित्य यादव भी साथ रहेगे।
बदायूँ। सपा के राष्ट्रीय माह सचिन शिवपाल सिंह यादव बदायूं 2 दिन के दौरे पर आ रहे हैं वह कल रविवार को अपरान्ह 12.00 बजे दहगवां चौराह स्थित ब्रजेश यादव, विधायक सहसवान के राव फार्मस होटल एण्ड बैंक्वेट का उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहेगें। तत्पश्चात रात्रि विश्राम बदायूॅ स्थित अपने निवास डी0एम0रोड, सि0ला0, बदायूॅ में करेंगे।
वहीं दिनांक 03 नवम्बर 2025 को प्रातः 9 बजे हिमाशुं भवन शिवपुरम बदायूॅ में आशीष यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बदायूॅ के आवास पर, प्रातः 10.30 बजे लावेला चौक बदायूॅ में रचित गुप्ता, जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेगें इसके पश्चात् प्रातः 12.00 बजे नगर पालिका परिषद बदायूॅ में आबिद रजा पूर्व मंत्री/विधायक द्वारा आयोजित डोर-टू-डोर योजना कार्यक्रम के उद्घाटन में करेगेंे। तत्पश्चात् अपरान्ह 1.00 बजे बी-638 आवास विकास बदायूॅ में रचित गुप्ता जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा द्वारा आयोजित निजी कार्यक्रम में शामिल होगें।

